आगरा। थोड़ी सी जल्दबाजी आपकी जान ले सकती है लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर बंद रेलवे फाटकों को पार कर रहे है। यह नजारे आये दिन शाहगंज स्थित रेलवे क्रोसिंग पर देखने को मिलते है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है। इन वीडियो में आप साफ देख सकते है कि ट्रेन के आने के कारण रेलवे क्रोसिंग पर फाटक लगा दिये है उसके बावजूद लोग बेखौफ होकर फाटक पार कर रहे हैं। एक तरफ से तेज गति से ट्रेन आ रही है और साईकल सावर जल्दबाजी में पटरियों को पार कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ये वीडियो शाहगंज रेलवे क्रोसिंग का है। इस फाटक के गेटमैन ने ट्रेन के आगमन को लेकर फाटक बंद कर दिया है लेकिन फिर भी आम जनमानस रेलवे यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी जान से खिलवाड़ कर फाटक को पार कर रहे है। ट्रेन के पास आने के बाद भी लोग रेलवे फाटक पार कर रहे हैं। इस दृश्य को जिसने भी देखा उनके भी रोंगटे खड़े हो गए।
रेलवे क्रोसिंग के दौरान आम जनमानस रेल यातायात के नियम का पालन करे इसके लिए रेलवे विभाग समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता रहता है लेकिन इसके बावजूद लोग रेलवे यातायात के नियमों की अनदेखी कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।