Home » व्यापारी के ऊपर गिरा पीपल का पेड़, हुई मौत

व्यापारी के ऊपर गिरा पीपल का पेड़, हुई मौत

by admin

आगरा। शमशाबाद रोड स्थित दिगनेर की पुलिया पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पीपल का सूखा पेड़ अचानक से गिर गया और उसकी चपेट में व्यापारी आ गया। चपेट में आने से व्यापारी की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और वन विभाग की लापरवाही से इस हादसे के होने की बात कहते हुए जाम लगा दिया। दिगनेर की पुलिया पर जाम लगने और व्यापारी की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

बताया जाता है कि गांव दिगनेर निवासी बल्लू उर्फ ब्रजमोहन गुप्ता की दिगनेर की पुलिया पर ही दुकान है। उनकी दुकान के पास ही पीपल का पेड़ लगा हुआ था। परिजनों के मुताबिक बबलू दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहे थे तभी अचानक से पीपल का सूखा पेड़ गिर गया और बबलू उसके नीचे दब गए। इस घटना में बबलू उर्फ बृजमोहन घायल हो गए और मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पेड़ सुखा और काफी दिनों से झुका हुआ था। कभी भी गिरने की आशंका पर लोगों ने वन विभाग से कई बार इस पेड़ को काटने की शिकायत की थी लेकिन वन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की और पेड़ नही हटाया गया। वन विभाग की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है।

Related Articles