Home » पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह बने उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री राजभवन में ली शपथ

पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह बने उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री राजभवन में ली शपथ

by admin
Pauri Garhwal MP Tirath Singh sworn in as tenth Chief Minister of Uttarakhand at Raj Bhavan

देहरादून। बीते दिन मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। बुधवार सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की हुई बैठक में निर्वात मान मुख्यमंत्री ने तीरथ सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया था जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया और आज शाम 4:00 बजे उत्तराखंड राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री बने।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कई प्रमुख दावेदारों के नाम चल रहे थे लेकिन इन दावेदारों में पौढ़ी गढ़वाल से सासंद तीरथ सिंह रावत का नाम नहीं था। यही कारण है कि जब भाजपा विधानमंडल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया तो सभी चौंक गए।

राजभवन में शपथ ग्रहण के अवसर पर निर्वत मान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि शामिल रहे।

Related Articles