Home » फसल खराब होने से परेशान किसान चढ़ा हाईटेंशन पोल पर, एसडीएम के समझाने पर उतरा

फसल खराब होने से परेशान किसान चढ़ा हाईटेंशन पोल पर, एसडीएम के समझाने पर उतरा

by admin
Troubled due to crop failure, farmers climbed on high-tension poll, landed on SDM's persuasion

आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पारोली सिकरवार में बीती रात आई तेज आंधी और बारिश के चलते एक किसान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। सुबह जब उसने अपनी नष्ट फसल को देखा तो किसान ने आत्महत्या करने के इरादे से गाँव में लगे हाईटेंशन पोल पर चढ गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसे उतारने का प्रयास किया। जानकारी पर एसडीएम सुमित सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह किसान को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पारोली सिकरवार निवासी ताराचंद पुत्र सज्जन सिंह ने 25 बीघा जमीन भेज पर तथा 15 बीघा खुद की जमीन पर गेहूं, आलू, टमाटर, सरसों, धनिया आदि की फसल की थी। बीती मंगलवार रात पारोली सिकरवार क्षेत्र में आई भीषण आंधी-बारिश के बाद उसकी पूरी फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई। सुबह जब उसने फसल को देखा तो उसका मन व्यथित हो गया और खेत में ही लगे हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो उसे समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माना।

जानकारी पर थाना फतेहाबाद पुलिस तथा एसडीएम सुमित सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित किसान को आश्वासन दिया कि लेखपालों के माध्यम से नुकसान का आंकलन करवाया जाएगा तथा फसल का मुआवजा दिलवाया जाएगा। जिसके बाद ही वह किसान पोल से नीचे उतरा। इसी बीच करीब 3 घंटे तक यह हाईटेंशन ड्रामा चलता रहा। पोल से उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है तथा उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की तैयारी की जा रही।

पीड़ित किसान ताराचंद ने बताया कि उसने भेज पर तथा निजी जमीन में खेती की थी। जिसमें से बारिश के चलते उसका सब कुछ नष्ट हो गया, तथा उसे कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह आत्महत्या के लिए पोल पर चढ गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles