Home » सांसद-विधायक के लापता होने के पोस्टर चस्पा, जाने क्या है मामला

सांसद-विधायक के लापता होने के पोस्टर चस्पा, जाने क्या है मामला

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। यह पोस्टर सांसद और विधायकों के हैं जिन पर सांसद और विधायकों के गुमशुदा होने के बारे में लिखा है। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘गुमशुदा सांसद, गुमशुदा विधायक के मिलने पर सूचित करें। सांसद जी आप जहां कहीं भी हो आकर मिले आपसे कोई कुछ भी नहीं कहेगा’। यही शब्द विधायक के गुमशुदा पोस्टर पर भी लिखे गए हैं। गुमशुदा जनप्रतिनिधियों के पोस्टर सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और उत्तरी विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हैं। इन पोस्टरों को संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संजय पैलेस में जगह-जगह चिपका दिया है और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।

मामला संजय पैलेस पार्किंग से जुड़ा हुआ है, संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी पार्किंग के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले 43 दिनों से संजय पैलेस पुलिस चौकी के पास धरना दे रहे हैं। इन पोस्टरों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय मित्तल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय मित्तल का कहना है कि आज से लगभग डेढ़ महीना पहले शहर के क्षेत्रीय विधायक एक कार्यक्रम में उनसे मिले थे और उनसे संजय पैलेस पार्किंग मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी। क्षेत्रीय विधायक ने 2 दिन बाद धरना स्थल पर आने की बात कही थी लेकिन आज 43 दिन बीत गए, विधायक जी का पता नहीं है और ना ही कोई सांसद उनकी समस्या का समाधान करा रहा है।

व्यवसाई नितिन जौहरी का कहना था कि कुछ दिन पहले सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल उनके बीच आए थे उनके बीच बैठे, उनकी समस्याओं को सुना और उनके साथ मिलकर गोलगप्पे खाते हुए समस्या समाधान का आश्वासन देकर गए लेकिन उसके बाद वह भी धरना स्थल पर व्यापारियों से बात करने नहीं आए और ना ही इस समस्या का कोई हल निकाला। धरना स्थल पर बैठे अन्य व्यापारियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। जनता ने उन्हें चुना लेकिन जनता की समस्याओं का ही समाधान करने के लिए कदम नहीं बढ़ा रहे हैं।

इस वीडियो के माध्यम से संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि लापता जनप्रतिनिधियों को धरना स्थल तक लाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा। फिलहाल देखना होगा कि वायरल हो रहे गुमशुदा जनप्रतिनिधियों के पोस्टर पर जनप्रतिनिधियों की क्या प्रतिक्रिया होगी।

Related Articles