Home » कांग्रेस ने किया भाजपा विधायकों के आवास का घेराव, ज्ञापन सौंप मांगा ये समाधान

कांग्रेस ने किया भाजपा विधायकों के आवास का घेराव, ज्ञापन सौंप मांगा ये समाधान

by admin

आगरा। बढती महंगाई और शहरवासियों की तमाम समस्याओं को लेकर शहर अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू के नेतृत्व में आगरा शहर के तीन विधायक के आवासों का घेराव किया गया तो किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में जिले के बाकी 6 विधायकों के निवास पर प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष ने बढती महंगाई और शहर की समस्याओं व जिला अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायकों के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई।

शहर अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू का कहना था कि शहर के तीनों बीजेपी विधायकों के निवास का बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, टोरंट द्वारा किए जा रहे जनता के उत्पीड़न, रसोई गैस सिलेंडर के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि को वापिस लेने के अतिरिक्त आगरा में बैराज, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, सिविल एयरपोर्ट, आईटी सिटी, अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट कैफे, लैदर पार्क, हाईकोर्ट बैंच, सैवन वंडर सिटी थीम पार्क, एम जी रोड पर वाहनों के कारण लगते जाम से निजात दिलाने के लिए भगवान टाकीज से सेवला तक एलिवेटेड रोड आदि के निर्माण एवं पूरे आगरा शहर की खस्ता हाल सड़कों, सीवर लाइन व्यवस्था चरमराने, नाली खरजों के अविलंब निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर घेराव किया।

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले राज्यमत्री डॉ जी एस धर्मेश के निवास पर पहुंचे और उनके नहीं मिलने पर 5 पेज के ज्ञापन को उनके मुख्यद्वार पर चस्पा कर दिया। इसके पश्चात् आगरा दक्षिण के विधायक योगेन्द्र उपाध्याय के नॉर्थ ईदगाह निवास पर जुलूस के रूप में पहुंचे और उनके प्रतिनिधि सियाराम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भैरो बाजार जीवनी मंडी में उत्तर के विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल के कार्यालय पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि आज
राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह, विधायका पक्षालिका सिंह, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक हेमलता दिवाकर, विधायक महेश गोयल और फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा के कार्यालय पर हल्ला बोला गया लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान कोई भी विधायक और मंत्री कार्यालय पर नहीं मिला। किसानों की तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधियों को सौपे गए हैं और उनसे किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर किसानों की समस्याओं को लेकर विधायकों के कार्यालय पर यह प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन तीन चरणों मे चलाया जा रहा है। 25 फरवरी को स्थानीय विधायकों को किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया है। 28 फरवरी को सांसदों को घेरा जाएगा और 3 मार्च को तहसील मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं के लिए कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण किसानों की खेती बर्बाद हो रही है, खाद और यूरिया के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं। पिछले कई वर्षों से गन्ने के दाम नहीं बढ़े यह से गन्ना किसान परेशान हैं, फसलों के उचित दाम ना मिलने से किसान कर्जदार हो रहा है जिससे वह आत्महत्या करने को मजबूर है लेकिन सरकार उनका कर्ज माफ करने को जहमत नहीं उठा रही जिससे किसान का पूरा परिवार बिखर रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने साफ कहा कि अगर सरकार और जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया उनका समाधान नहीं किया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।

Related Articles