Home » रोडवेज बस में यात्री हुआ जहर खुरानी गैंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

रोडवेज बस में यात्री हुआ जहर खुरानी गैंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

by admin
Passenger in roadways bus becomes victim of poison Khurani gang, treatment continues in hospital

आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तरासो का एक युवक दिल्ली से नौकरी कर रोडवेज बस से घर लौट रहा था। रास्ते में जहर खुरानी गैंग का शिकार हो गया। रोडवेज कर्मियों ने बेहोशी की हालत में युवक को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार अमर सिंह पुत्र मवासी राम उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गांव तरासो थाना बाह परिजनों के मुताबिक युवक दिल्ली में रहकर हलवाई का काम करता है। त्योहार पर शुक्रवार की रात को वह दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा घर गांव लौट रहा था। बताया गया है कि आगरा बाह मार्ग पर रोडवेज बस में युवक जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया। जहर खुरानी गैंग के लोग युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर या खिलाकर उसका सामान सहित नगदी रुपया लेकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में रोडवेज कर्मियों ने शुक्रवार सुबह युवक को बाह रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़ दिया।

युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में युवक को बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी बताया गया है।तो वहीं त्योहारी सीजन में रोडवेज बसों में जहरखुरानी गैंग सक्रिय है और यात्रियों के साथ वारदात की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles