Home » आज शाम से लगेगी परिक्रमा, शाम चार बजे से किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव

आज शाम से लगेगी परिक्रमा, शाम चार बजे से किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव

by admin
The road going from Agra Sadar Tehsil towards Shahganj is closed, this route diversion will remain till December 4

आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर मंदिर पर मेला लगेगा। इस दौरान शिव मंदिरों की परिक्रमा भी लगाई जाएगी। इसको देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। 24 जुलाई की शाम चार बजे से 25 जुलाई को परिक्रमा समाप्त तक डायवर्जन लागू रहेगा।

श्रद्धालु राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी, माल रोड, एसएसपी आवास के सामने बालूगंज, एसबीआई तिराहा, रावली मंदिर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, रामनगर की पुलिया, बोदला कारगिल तिराहा, सिकंदरा, कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी, बल्केश्वर महादेव मंदिर, वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी, मनः कामेश्वर मंदिर, हाथी घाट, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, मुगल पुलिया, गोबर चौकी होते हुए राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। परिक्रमा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहनों को डायवर्जन करके निकाला जाएगा।

👉 रोहता नहर से जाएंगे हाथरस जाने वाले वाहन

हाथरस से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है, वह खंदौली, मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे।

जयपुर से जानेसर (एटा) की तरफ जाने वाले महुअर कट दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद रोहता नहर चौराहे, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।

ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

जयपुर से ग्वालियर, मथुरा जाने वाले महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

ग्वालियर से फिरोजाबाद जाने वाले रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे।

फतेहाबाद रोड से ग्वालियर जयपुर मथुरा जाने वाले तोरा चौकी एकता चौकी, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

ग्वालियर से जलेसर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से एत्मादपुर, मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।

शमशाबाद से ग्वालियर जाने वाले भारी वाहन इरादत नगर सैंया होकर जाएंगे।

शमसाबाद से जयपुर मथुरा जाने वाले इरादत नगर सैंया से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट, दक्षिणी होकर जाएंगे। बाईपास, ग्राम बाद, रोहता नहर चौराहे, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।

रोहता नहर पीती नहर चौराहा, एनएच19. रुनकता से लेकर कुबेरपुर कट. एत्माद्दौला, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, एकता चौको, मलपुरा, अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

जयपुर से फिरोजाबाद जाने वाले महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद, रोहता नहर चौराहे, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे।

👉 एक्सप्रेसवे से निकलेंगे दिल्ली से आने वाले वाहन –

दिल्ली से आने वाले भारी वाहन थाना रिफाइनरी के टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य वैकल्पिक मार्ग से निकलेंगे।

फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर निकलेंगे।

हाथरस से आने वाले भारी वाहनों सिकंदराराऊ और मथुरा की ओर से निकलेंगे।

मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर चौराहे, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड से जाएंगे।

फिरोजाबाद से ग्वालियर जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर होकर जाएंगे।

जलेसर (एटा) से आने वाले वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर, खंदौली होकर जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment