अभिनेता ऋषि कपूर के प्रशंसकों की इच्छा थी कि वे अपने प्रिय अभिनेता को पर्दे पर देख सके लेकिन अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद प्रशंसकों की यह इच्छा अधूरी ही रह गई। दरअसल ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म शर्मा जी नमकीन की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी उसे अधूरा छोड़ कर ही ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए। फिलहाल काफी समय से अधूरी पड़ी इस फिल्म के निदेशक और प्रोड्यूसर पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने यह निर्णय लिया कि इस फिल्म को अब मशहूर अभिनेता परेश रावल से पूरा करवाएंगे।
30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने 67 वर्ष की आयु में अपना दम तोड़ दिया जिसके बाद पूरा बॉलीवुड जो कि उनके बचपन के समय से अभी तक की फिल्में देखता चला रहा था शोक में डूब गया। वहीं फिल्म मेकर्स इस बात पर मंथन कर रहे थे कि अब यह फिल्म शर्मा जी नमकीन पूरी किस प्रकार होगी। काफी समय से तो यह मामला हवा हवाई रहा लेकिन फिर बताया गया कि निर्माता ऋषि कपूर की कमी स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स के जरिए पूरी की जाएगी। फिलहाल अब तय हो गया है कि ऋषि कपूर की बची भूमिका को परेश रावल ही निभाएंगे।
यह फिल्म हितेश भाटिया के निर्देशन में लगभग पूरी हो चुकी थी। अगर देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन न हुआ होता तो शायद यह फिल्म भी पूरी हो चुकी होती और ऋषि कपूर ही इस फिल्म में होते। हो सकता था कि अब तक यह फिल्म रिलीज हो चुकी होती। लॉकडाउन हुआ तो लोगों का मनोरंजन भी थम सा गया। इसी दौरान ऋषि कपूर की तबीयत ज्यादा खराब हुई और ल्यूकेमिया की लंबी बीमारी से जूझ रहे अभिनेता ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को अपना दम तोड़ दिया।
फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। निर्माताओं ने ऋषि कपूर के निधन के चलते परेश रावल को लिया है जो कि बहुत जल्द ही ऋषि कपूर के बचे हुए काम को पूरा कर देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब निर्माताओं ने परेश रावल से बात की तो परेश ने बिना कुछ ज्यादा सोचे समझे तुरंत हां कह दी लेकिन निर्माताओं का कहना है कि वे अपनी फिल्म ऋषि कपूर के जन्मदिन यानी 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।

निर्माताओं को हरी झंडी देने के बाद जल्द ही परेश रावल अपना काम शुरू कर देंगे क्योंकि निर्माताओं ने फैसला ले लिया है कि वह इस फिल्म को ऋषि कपूर के जन्मदिन यानी 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल के अलावा जूही चावला भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। जूही चावला और ऋषि कपूर को इससे पहले ‘बोल राधा बोल’, ‘इना मीना डीका’, ‘दरार’ जैसी मूवीज़ में एक साथ देखा जा चुका है।