आगरा। ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाने वाले पप्पू गैंग के 6 सदस्यों को जीआरपी ने आरपीएफ और एसओजी की मदद से धर दबोचा है। जीआरपी आगरा कैंट ने इन 6 शातिर अपराधियों को आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के अंतिम छोर से गिरफ्तार किया है जहां पर यह लोग ट्रेन में एक अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
जीआरपी आगरा कैंट को यह सफलता बीती रात करीब 1:30 बजे हाथ लगी जिसकी जानकारी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सीओ जीआरपी योगेश पाठक ने दी। जीआरपी आगरा कैंट इन शादी बदमाशों से नगदी चांदी के आभूषण के साथ-साथ अपराधी वारदात में प्रयोग करने वाले हथियार भी बरामद किए हैं। जिनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान सीओ जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर अपराधी मनीष सुखपाल फरीदपुर बरेली, पंकज रामघाट बरेली और अशोक देवराज, बनवारी फतेहगंज पूर्वी बरेली के रहने वाले है। जो अक्सर अलीगढ़ और खैर के यात्री को स्टेशनों से उतरने पर अपना निशाना बनाते थे। यह पूरा गैंग अपने निशाने का चुनाव करता था और फिर उसके आसपास एक घेरा बनाकर उसके अटेचियों और उसमें रखे सोने चांदी के आभूषणों को उड़ा देता था। अधिकतर इनका निशाना स्टेशन से बाहर आने वाले रेलयात्री रहते थे लेकिन कभी-कभी यह ट्रेनों में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे दिया करते थे।
इस शातिर गैंग ने काफी दिनों से जीआरपी आरपीएफ के साथ-साथ सिविल पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। इनके पकड़े जाने से अपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी।
सीओ जीआरपी ने बताया कि यह दिन में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थेे और रात को हलवाई का काम किया करते थे फिलहाल जीआरपी ने पप्पू गैंग के छह अपराधियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इनके बाकी सदस्यों के धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।