Agra. स्कूल द्वारा ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से बच्चों को रिमूव किये जाने और स्कूल ड्रेस पहन कर ऑनलाइन क्लास लेने वाली बाध्यता के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में टीम पापा के साथ अभिभावकों ने पहले सेन्ट जॉर्ज़ेज़ स्कूल पर प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम पापा के सदस्य और कार्यकर्ता सेंट जोन्स चौराहे पर पहुँचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला। टीम पापा और अभिभावकों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से रिमूव किये गए बच्चों को जोड़ना शुरू किया गया है और स्कूल ड्रेस पहन कर ऑनलाइन क्लास लेने वाली बाध्यता भी खत्म करवाया।
स्कूल में फीस व समय आदि के मुद्दे पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद सिंह द्वारा टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के साथ जॉर्ज़ेज़ प्रबंधक जरमाया की संयुक्त बैठक कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर टीम पापा के नेतृत्व में अभिभावकों ने प्रदर्शन खत्म किया।

राष्ट्रीय सरंक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि स्कूल वाले एक क्वार्टर की फीस माफ़ कर देंगे तो उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रदेश संयोजक शोभित जेटली ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की धज़्ज़ियां उड़ाने वाले लगता है सरकार से भी बड़े हो गए हैं, इसलिए उनके आदेशों को भी नही माना जा रहा है।
जिला संयोजक अमर सिंह सेंगर ने स्प्ष्ट रूप से आगरा के सभी स्कूलों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हम स्कूल के गेट पर आना नहीं चाहते। अभिभावकों का उत्पीड़न करके हमे स्कूल आने पर मजबूर न किया जाए। एक साल हो चुका है अभिभावकों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। अभिभावकों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। आगरा के एक भी स्कूल के अभिभावक की यदि शिकायत आई तो अब टीम पापा सड़क पर उतरेगी।
टीम पापा की आगरा के सभी स्कूलों से की जा रही मांग –
1 – स्कूल के ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से निकाले गए बच्चों को बिना शर्त अविलम्ब जोड़ा जाए
2 – स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई का समय 6 घण्टे से घटाकर 3 घंटे किया जाए
3 – ऑनलाइन क्लास के दौरान घर पर स्कूल ड्रेस पहनकर बैठने के आदेश निरस्त किये जायें
4 – सरकार के आदेशानुसार, क्रीड़ा, विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन इत्यादि सम्बंधित शुल्क को हटाकर फीस का सर्कुलर जारी किया जाए तथा शेष फीस को किश्तों में लेने का प्रावधान किया जाए
5, किताबों के स्लेबस को बदलकर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ न डाला जाए
6, सरकार का आदेश है कि भौतिक परीक्षा शुल्क न लिया जाए, जिन्होंने लिया है वो वापस करें या फीस में जोड़े
आगरा जिला में टीम पापा का महिलाओं की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रही राखी सिंह, मोनिका यादव व रुचि कोहली ने बताया कि शहर भर की मम्मियां भी पापा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को सड़क पर उतर आई है। मम्मियां पूरे परिवार को अकेले संभाल रही है तो अपने बच्चों के हित के लिए कुछ भी कर गुजरने को भी तैयार हैं।