Home » स्कूल में विशाल अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

स्कूल में विशाल अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

by admin
There was a stir due to the huge python coming out in the school, the forest department team did the rescue

आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर मार्ग स्थित हरप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज में एक विशाल अजगर सांप निकलने से छात्रों एवं शिक्षकों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के विक्रमपुर मार्ग स्थित हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह स्कूली छात्र पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे। शिक्षक कक्षाएं शुरू ही करने वाले थे कि स्कूल के कमरे के जंगले से एक विशाल अजगर सांप लिपटा हुआ था, जिसे देखकर छात्रों एवं शिक्षकों में हड़कंप मच गया। अजगर सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने तत्काल किसी हादसे की आशंका जताते हुए वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल के जंगले से लिपटे 8 फीट लंबे विशाल अजगर सांप हो पकड़ लिया। वन कर्मियों ने पकड़े गए सांप को एक बोरी में बंद कर लिया। अजगर सांप पकड़ने के बाद कहीं जाकर स्कूली छात्र एवं शिक्षकों ने राहत की सांस ली। वन कर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को यमुना के बीहड़ में छोड़ दिया है। बाह पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में कई जगह अजगर सांप निकल चुके हैं, जिन्हें वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगलों में छोड़ा है।

रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles