406
आगरा। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए कॉरिडोर और मेट्रो डिपो बनाने के लिए लगभग 8.6 हेक्टेयर जमीन मेट्रो रेल कारपोरेशन को मुफ्त देने का फैसला किया गया है। आवास विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई है।
प्रस्ताव के मुताबिक आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर एक के मेट्रो डिपो निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था आड़े आ रही थी। इसके मद्देनजर सरकार ने 15वीं बटालियन पीएसी आगरा कैंपस और मंडलायुक्त कार्यालय के पास की चिन्हित जमीन और ताजमहल मेट्रो स्टेशन के लिए उद्यान विभाग की शाहजहां पार्क स्थित कुल 8.68 हेक्टेयर जमीन देने का फैसला किया गया है।
बताते चलें कि इस जमीन की कीमत लगभग 317 करोड रुपए है। इस पर 7% की दर से 22 करोड़ स्टांप शुल्क और मालियत की दर से 3.17 करोड रुपए का छूट का प्रदान करने का फैसला किया गया है।