Home » आगरा में दूसरी बार पहुंची ऑक्सीजन ट्रेन, कड़ी सुरक्षा के बीच टैंकर हुए रवाना

आगरा में दूसरी बार पहुंची ऑक्सीजन ट्रेन, कड़ी सुरक्षा के बीच टैंकर हुए रवाना

by admin
Oxygen train arrives in Agra for second time, tanker leaves under tight security

Agra. कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन की किल्लत के चलते आये संकट को टालने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और उसकी आपूर्ति भी की जा रही है। शनिवार को टाटानगर से लिक्विड ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकरों को लेकर दूसरी ऑक्सीजन ट्रेन यमुना ब्रिज स्टेशन के माल गोदाम पर पहुँची। ऑक्सीजन ट्रेन के आगरा पहुँचने पर आगरा प्रशासन और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। ऑक्सीजन ट्रेन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ बल तैनात कर दिया गया तो वहीं रेलवे अधिकारियों की निगरानी में लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर अन्य जिलों के लिए भी रवाना होने लगे।

रेलवे विभाग के पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि आज दूसरी बार ऑक्सीजन ट्रेन आगरा पहुंची है। ट्रेन में लिक्विड ऑक्सीजन के 8 टैंकर आए हैं। इन टैंकरों को सुरक्षित उतारा जा रहा है और उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि रेलवे विभाग देशभर में ऑक्सीजन ट्रेन चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है जिससें इस कोरोना महामारी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि यहाँ से कहाँ-कहाँ ऑक्सीजन की आपूर्ति होनी है यह प्रशासन तय करेगा। हमारा काम सिर्फ इस ऑक्सीजन ट्रेन को सुरक्षित और जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुँचना है और आगरा रेल मंडल के अधिकारी उसे पूरी ईमानदारी से कर रहे है।

ऑक्सीजन ट्रेन के यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर पहुंचते ही उसकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में आरपीएफ बल को तैनात कर दिया गया जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो और निर्बाध तरीके से ऑक्सीजन टैंकरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

Related Articles