आगरा। राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ताजनगरी में सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय आगरा पर जोरदार और जंगी प्रदर्शन किया।
राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। सोमवार को इसी कड़ी में ताजनगरी में सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय आगरा पर जोरदार और जंगी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद दलित समाज ने राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन आगरा को सौंपा।
राजस्थान के जालौर में इंद्रजीत मेघवाल नामक दलित छात्र की पीटकर हत्या के मामले में दलित समाज में तीखा आक्रोश है।
दलित समाज के लोगों का कहना था आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी जहां सरकार अमृत महोत्सव मना रही है तो वहीं दलित समाज का आज तक शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रदर्शन करने वाले दलित समाज के लोगों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश देखने को मिला।
जिला मुख्यालय पर ‘कांग्रेस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। दलित समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षक को फांसी दिए जाने और मृतक के परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजे दिए जाने की मांग की है।