Home » आगरा में 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन, देश-विदेश से साधु-संत लेंगे भाग

आगरा में 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन, देश-विदेश से साधु-संत लेंगे भाग

by admin
Organizing 108 Kundiya Rudra Mahayagya in Agra, saints and saints from the country and abroad will participate

Agra. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब गौ माता को राष्ट्रमाता व भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाया जाए, इसकी मांग पुरजोर तरीके से उठने लगी है। इस मांग में साधु संत भी साथ खड़े हो गए हैं। रक्षा कवच आर्मी की ओर से साधु संतों को साथ लेकर यह मांग उठाई जा रही है जिसको लेकर रक्षा कवच आर्मी की ओर से 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के साधु-संत भाग लेंगे। वे भारत सरकार से गौ माता को राष्ट्रमाता और भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग करेंगे।

10 दिवसीय होगा हिंदू संत समागम

प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि रक्षा कवच आर्मी की ओर से टेढ़ी बगिया स्थित जगदंबा डिग्री कॉलेज परिसर में जय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह पहला हिंदू संत समागम है जो 10 दिनों तक चलेगा। इसके साथ ही कई और धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। इस आयोजन को हिंदू संत समागम इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसमें देश-विदेश के संत भी शिरकत करेंगे और 10 दिनों तक धार्मिक विचारधारा का प्रभाव किया जाएगा। संत समागम के मुख्य संरक्षक के तौर पर भारत के विराथु स्वामी यति नरसिंहानंद महाराज इसमें शामिल होंगे और उनका मार्गदर्शन भी मिलेगा।

108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ

प्रेस वार्ता के दौरान आचार्य धर्मानंद महाराज बाबा स्वास्थ्य नंद ने संयुक्त रूप से बताया कि 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 7 जनवरी से 17 जनवरी तक क्या जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में देश-विदेश के साधु संत शिरकत करेंगे। इस यज्ञ के साथ ही भारत सरकार से गौमाता को राष्ट्र माता और भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मान भी उठाएंगे।

Related Articles