Agra. बुधवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को सभी के सामने रखा, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में विपक्ष कहीं भी नजर नहीं आता।
नंबर दो की लड़ाई में है विपक्ष
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष नंबर 1 की लड़ाई में कहीं भी नहीं है बल्कि अपनी साख बचाने के लिए कौन सी पार्टी नंबर दो पर आए इसीलिए आपस में लड़ रहा है। भाजपा को विपक्ष से किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
विधानसभा चुनाव में 300 प्लस लाएगी भाजपा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के विकास कार्यों से विपक्ष बौखला गया है जिसकी वजह से कहीं न कहीं छोटे-छोटे दल गठबंधन कर रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में दोबारा से बीजेपी परचम लहराएगी और 300 से ऊपर इस बार भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में सीट जीतकर सरकार बनाएगी।
दो दिवसीय दौरे पर हैं डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर आगरा आए हैं। पहले दिन का दौरा उनका अलीगढ़ और दूसरे दिन आगरा में था। बुधवार को उन्होंने शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की लेकिन उससे पहले सर्किट हाउस में आगरा के अधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम चल रही सरकार की तरफ से योजनाओं पर मंथन किया। विकास कार्यों को लेकर भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की।
विकास कार्य की योजनाओं को अंतिम रूप
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि आगरा में भी तेजी के साथ विकास हो रहा है। मेट्रो उसका जीता जागता उदाहरण है। मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अधिकारियों को विकास कार्य और योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है। मेट्रो जैसी आगरा में कार्य करने वाली कंपनियों के साथ विधायक और मेट्रो के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जल्द कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए है।