Home » जेल से रिहा होने के बाद फर्रुख सियर ने रखा अपना पक्ष, भाजपा पर लगाये ये आरोप

जेल से रिहा होने के बाद फर्रुख सियर ने रखा अपना पक्ष, भाजपा पर लगाये ये आरोप

by admin

आगरा। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष फर्रुख सियर ने जेल से रिहा होने के बाद पत्रकार वार्ता की। अपना पक्ष रखते हुए फर्रुख सियर कहा कि उन्होंने ना तो कभी किसी को कोई धमकी दी है और ना ही किसी से चौथ मांगी है। भूमाफिया आज़म अली द्वारा ताजगंज वार्ड में उनका मकान हड़पने को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया है।

फर्रुख सियर ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लिया था और गारंटी में अपना 406 वर्ग गज का प्लॉट जिसको उन्होंने 12/1/ 1998 को खरीदा था, बैंक में बंदक रखा था। उनका खाता एनपीए हो गया था लेकिन बाद में बैंक से समझौता हो गया था और वे बैंक का पैसा जमा कर रहे थे। फर्रुख सियर ने आरोप लगाया कि आजम अली नाम के भूमाफिया जो बैंक प्रबंधकों के साथ मिलकर बैंकों में बंधक कीमती संपत्तियों को अपने गैंग के सदस्यों के नाम से बैंकों से संपर्क करके उनका ओने पोने दाम में क्रय करता है, उन्होंने बैंक द्वारा की जा रही नीलामी को रोकने हेतु न्यायालय ऋण वसूली अधिकरण इलाहाबाद में दिनांक 7/5/2018 को मुकदमा दायर कर दिया था। क्योंकि आजम अली की बैंक प्रबंधक से पहले से सांठ गाँठ थीं। इसलिए बैंक प्रबंधक ने किसी अन्य व्यक्ति को नीलामी में भाग नहीं लेने दिया था। मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद उनका बेशकीमती प्लॉट बिना नीलामी के सीधे मालिक को भेज दिया जबकि किसी भी सरकारी नीलामी में कम से कम तीन बोली दाताओं का भाग लेना आवश्यक है।

फर्रुख सियर ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भू माफियाओं का बोलबाला है और विपक्षी दल के नेताओं की संपत्ति को अनुचित तरीके से बैंक प्रबंधकों के साथ मिलकर कुछ भूमाफिया सक्रिय होकर उनको अपने नाम करवा रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए जेल भेजा जा रहा है, जैसा कि उनके साथ भी हुआ।

पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने कहा कि फर्रुख सियर शरीफ इंसान है। उसके दामन पर किसी भी प्रकार का कोई दाग नहीं है। यह विपक्षी दल द्वारा साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर उनको जेल भिजवाने का कार्य किया गया है जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

वहीं पूर्व शहर अध्यक्ष रईसुद्दीन ने कहा कि फर्रुख सियर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है। जिस वक्त वह अध्यक्ष थे उन्होंने शहर की जनता के लिए कई कार्य किए और उनके दामन पर कोई दाग नहीं है। इसलिए विपक्षी दल ने भू माफिया के साथ मिलकर उनको बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रच कर उनको जेल भेजा है। समाजवादी पार्टी के लोग एकजुट होकर उन भूमाफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर उनको जेल भेजने का कार्य करेंगे।

Related Articles