आगरा। दीवानी स्थित चौधरी चरण सिंह और भारत माता की प्रतिमा के समीप रोड की दूसरी ओर चल रहे मॉडन वाइन शॉप को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। इस मॉडल शॉप के खुलने से देर शाम असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है और जाम भी लगता है जिसको लेकर विवाद भी हो रहे है। भारत माता और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट मॉडन वाइन शॉप का खुलना कांग्रेसियो को भी रास नही आ रहा है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उक्त स्थान से मॉडल वाइन शॉप हटाये जाने के लिए जिलालधिकारी के नाम एसीएम प्रथम को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि दीवानी चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा लगी है जो किसी मंदिर से कम नही है। जब मंदिर के पास कोई शराब की दुकान नही हो सकती है तो भारत माता और देश के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप मॉडल वाइन शॉप कैसे खुल सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उक्त स्थान पर मॉडल शॉप खुलने को लेकर आबकारी विभाग ने लापरवाही की है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मॉडल वाइन शॉप खुलने से जाम लगने के साथ विवाद होता है और कभी भी कोई असामाजिक तत्व नशे में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर सकता है। इसलिए उक्त स्थान से वाइन शॉप हटाई जानी चाहिए।
कांग्रेसियो ने साफ कहा कि अगर प्रशासन ने इस मांग पत्र पर ध्यान नही दिया तो वाइन शॉप के सामने ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा।