आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है। इस वीडियो ने रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधाओं के लिए कितना संजीदा है इसकी पोल खोल दी है। बारिश के दौरान स्टेशन पर लगी टीन शेड से जमकर पानी बरसने लगा। पानी भी इतनी तेजी से गिर रहा था कि मानो यह कोई रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि झरने का नजारा हो। आमतौर पर लोग झरने का लुफ्त उठाते हैं लेकिन आगरा कैंट स्टेशन पर बारिश के दौरान बने इस झरने ने रेल यात्रियों की ख़ास मुश्किलें बढ़ा दी। तेज गति से पानी गिरने के कारण यात्री इधर उधर पानी से बचने को मजबूर थे और बैठने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढते हुए नजर आए।

दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही यह वीडियो देशभर के प्रतिष्ठित और उच्च सुविधाओं वाले रेलवे स्टेशन में शुमार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का है। शनिवार को आगरा में थोड़ी देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हुए तो वहीं आगरा कैंट स्टेशन का नजारा इस बारिश के कारण पूरी तरह से बदल गया। रेलवे स्टेशन यात्रियों को धूप और पानी से बचाने के लिए स्टेशन को टीनशेड से कवर कराया हुआ है लेकिन उसकी जर्जर स्थिति की पोल इस बारिश ने खोल दी। मूसलाधार बारिश के कारण के कारण रेलयात्री तो परेशान थे तो वहीं रेलवे की ओर से लगाई गई एलईडी स्क्रिन भी खराब हो रही थी।

मूसलाधार बारिश के कारण झरने में तब्दील हुआ आगरा कैंट स्टेशन पर जब यात्री बारिश से बचने और सुरक्षित स्थान पर बैठने की जगह ढूंढ रहे थे तो कुछ लोग रेलवे विभाग को कोसते हुए नजर आए। उनका कहना था कि बेहतर सुविधा के नाम पर रेल का किराया तो बढ़ाया जाता है लेकिन सुविधा ढाक के तीन पात ही बनी हुई है जिसका नजारा आज फिर इस स्टेशन पर देखने को मिला है। कुछ रेल यात्रियों का कहना था कि आगरा कैंट स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर यह नजारा विदेशी पर्यटक के सामने होता तो आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की छवि किस तरह से विदेशों में धूमिल हो सकती थी।
इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है लेकिन शायद इस बात से रेलवे विभाग को कोई सरोकार नहीं है इसीलिए तो यात्रियों को बेहतर सुविधा के नाम पर उनके साथ सिर्फ छलावा किया जाता है।