Home » वृद्ध चाचा के पैतृक मकान पर सगे भतीजों ने ही किया कब्ज़ा, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

वृद्ध चाचा के पैतृक मकान पर सगे भतीजों ने ही किया कब्ज़ा, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

by admin
Only nephews took possession of old uncle's ancestral house, hearing not being held despite complaint

Agra. सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद अपने सपने के आशियाने में रहने की इच्छा रखने वाले वृद्ध को अपने ही नजदीकी दबंग रिश्तेदार की वजह से थाने चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस नजदीकी रिश्तेदार ने इस सेवानिवृत्त वृद्ध के पैतृक आवास पर अपना कब्जा कर लिया है जिसे छुड़ाने के लिए यह रिटायर्ड वृद्ध थाने चौकियों की ठोकरे खा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मामला थाना खन्दौली के नंदलाल पुर क्षेत्र के रहने वाले चतुर्भुज शर्मा से जुड़ा है। वे सरकारी सेवा से पिछले साल रिटायर हुए। इसके बाद जब वो अपने पैतृक निवास पर रहने के लिए पहुंचे तो वहां उनके भतीजो ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें रहने नहीं दिया । जिसके बाद पीड़ित ने पीएम, सीएम और प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी व्यथा से अवगत कराया। पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए थाना खन्दौली पुलिस को जांच करने के आदेश दिए। पीड़ित का आरोप है कि जब थाना पुलिस के सिपाही जांच के लिए गए तो उन्हें गुमराह करने के लिए दबंग भतीजो ने मकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कह दी। इस दौरान सिपाही का वीडियो बनाकर भी एडिट कर के सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

पीड़ित का कहना है कि न्यायालय में मामला खेत के हिस्से बांटबारे का चल रहा है ना कि मकान का। मकान पर विपक्षीगण जबरदस्ती कब्जा किये हुए है। वही पीड़ित के पुत्र ने बताया कि वो हर जगह मदद की गुहार लगा रहे हैं। पूर्व में भी खेत मे सबमर्सिबल लगाने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुया था जिसके बाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षो पर शांति भंग की कार्यवाही की थी लेकिन दबंग परिजनों से वो अपना पैतृक घर नहीं ले पा रहे हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles