आगरा। ताजनगरी में कोरोना के कहर के बीच आज शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। ताजगंज निवासी 55 वर्षीय महिला मरीज को सांस संबंधी समस्या थी, 23 अप्रैल को उसे एसएन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जांच के लिए महिला मरीज के सैंपल भी लिए गए थे। 3 दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी लेकिन आज दोपहर तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उनकी मृत्यु हो गई। जांच रिपोर्ट में यह महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। आज के मामले को मिलाकर अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर एसएन में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। यह गर्भवती महिला 28 साल की फिरोजाबाद की निवासी है। जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे एस एन में भर्ती कराया गया था। जूनियर डॉक्टरों ने महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई है, महिला ने बेटे को जन्म दिया है। बच्चे को कोरोना का संक्रमण ना हो इसके लिए ऑपरेशन के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षित पीपीई किट पहन रखा था।
बताते चलें कि इससे पहले भी एसएन में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की 20 अप्रैल को डिलीवरी कराई जा चुकी है, उसके भी बेटा हुआ था। बेटे की जांच हो चुकी है, खुशी की बात है कि रिपोर्ट में वह कोरोना नेगेटिव आया है।
आज शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से 10 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें से घटिया आजम खां निवासी चिकित्सक, बाईपास रोड निवासी चिकित्सक, एक जूनियर डॉक्टर और एक वार्ड बॉय भी शामिल है। एक 80 साल के मरीज को भी एसएन से डिस्चार्ज किया गया है। आगरा डीएम पीएन सिंह ने बताया कि अब तक 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।