आगरा। एत्मादपुर के छलेसर में किसानों की महापंचायत में पहुंचे सिनेस्टार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पूरे भाषण में केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हावी दिखे। उन्होंने कहा कि हमारे देश का प्रधानमंत्री बातें बनाने में सबसे आगे हैं और लंबी लंबी फेंकते हैं और गेरुआ पहने उत्तर प्रदेश के सीएम उनसे भी आगे निकलने वाले हैं जो बस कहते हैं कि जो भी देखे ठोको। इसलिए देश फेंकू और ठोको की गिरफ्त में चल रहा है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार तो कतई नहीं है। यह सरकार नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों के लिए है और किसानों किसानों के कर्ज माफी के रूप में की गई घोषणा नहीं बल्कि किसानों के साथ किया गया धोखा है।
महापंचायत में मौजूद किसानों से कहा कि आगरा का क्षेत्र उनके लिए घर और परिवार है। मैं इन किसानों का बेटा हूं। मुझे राहुल गांधी जी ने यहां भेजा है और कहा है कि जाओ और किसानों से कहो कि 2019 में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ किया जाएगा।
राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाती है लेकिन वह भूल जाती है। पीएम मोदी कांग्रेस की देन है। जब कांग्रेस के द्वारा प्रेरित होकर एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और अब यह क्या कर रहे हैं कि पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं।
किसान महापंचायत में करीब 30 मिनट तक जोरदार भाषण देने के बाद धरने पर बैठे एक किसान श्याम सिंह चाहर का जूस पिलाकर अनशन छुड़वाया और कहा कि भूखे रहकर कमजोर नहीं होना है बल्कि सरकार से लड़ने के लिए शरीर में ताकत लानी है। इस दौरान कांग्रेस के आगरा जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा भी मौजूद रहे।