Home » ‘हिंदुस्तान में एक प्रतिशत मुस्लिम बाहरी बाकी हिंदुस्तान की जड़ से जुड़े’ – इंद्रेश कुमार

‘हिंदुस्तान में एक प्रतिशत मुस्लिम बाहरी बाकी हिंदुस्तान की जड़ से जुड़े’ – इंद्रेश कुमार

by admin
'One percent Muslim outsiders in India are connected with the rest of India' - Indresh Kumar

आगरा। भदावर हाउस स्थित साँई गार्डन में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार पहुंचे जहां पर उन्होंने श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में अपना योगदान देने आए हुए तमाम मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया। साथ ही लोगों को भारत में मुस्लिमों के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर भी मौजूद रहे।

आगरा पहुँचे आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने साईं गार्डन आये सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा में एक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें मुस्लिम समाज राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देगा। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों से सहयोग भी मांगेंगे।

कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया हिंदुस्तान का मुस्लिम केवल एक प्रतिशत भाग ऐसा है जिसकी नीव विदेश में जमी हुई है। बाकी मुसलमान ऐसा है जिसकी नींव हिंदुस्तान में थी और हमेशा रहेगी। 1947 से पहले के हिंदुस्तान की बात करें तो उस समय के मुसलमानों के बुजुर्ग हिंदुस्तान के ही हैं और हजार साल पहले के मुसलमान बुजुर्ग हिंदू ही मिलेंगे। वे लोग किसी विदेशी वतन के नहीं और उनकी संस्कृति तुर्की, ईरानी नहीं बल्कि हिंदुस्तानी हैं। अब हम सब मिलकर तय करेंगे कि हम सब अपनी जड़ों के साथ जुड़ें क्योंकि जब सब मिलकर रहते हैं तो तेज गति से सभी विकास की ओर बढ़ते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों ने मुसलमान को जड़ों से जुड़ने नहीं दिया और मुगलों ने भी मुसलमान को भी जड़ों से जुड़ने नहीं दिया। बल्कि उनको साथ लेकर विश्वविद्यालय जलवाए, उधोग धंधों को नष्ट किया और अब आजादी के बाद कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने मुसलमानों को मुख्य धारा में ना लाकर शिक्षा और विकास से नहीं जुड़ने दिया। विपक्षी दल फूट डालो और राज करो की नीति पर केवल वोट लेते रहे, केवल वोट लेकर मुसलमानों की दुर्दशा का कारण बने।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles