Home » शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ ABVP का एक दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन

शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ ABVP का एक दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन

by admin

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत का 60वां प्रांतीय अधिवेशन आगरा के आरबीएस कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस प्रांतीय अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अाम्बेकर एवं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अधिवेशन की शुरुआत की गई, तत्पश्चात संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर द्वितीय सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सत्र में देश, समाज, छात्र हित एवं विभिन्न सामाजिक शैक्षिण नीतियों पर चिंतन मंथन किया गया।

प्रांत मंत्री आशुतोष मिश्रा द्वारा मंत्री प्रतिवेदन पढ़कर पूरे वर्ष भर में विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई समस्त गतिविधियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तृत रूप से रखा गया। संगठन के नवीन कार्यकारिणी एवं प्रांत अध्यक्ष प्रान्त मंत्री का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें आगरा कॉलेज के प्रो. डॉक्टर अमित अग्रवाल को ब्रज प्रांत का नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं अलीगढ़ के सीटू चौधरी को प्रांत मंत्री अगले सत्र हेतु नियुक्त किया गया। प्रांत अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल द्वारा ब्रज प्रांत की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

ब्रज प्रान्त की नवीन कार्यकारिणी –
प्रान्त अध्यक्ष – डॉ अमित अग्रवाल
प्रान्त उपाध्यक्ष – डॉ राकेश जैसवाल
प्रान्त उपाध्यक्ष – डॉ राजीव यादव
प्रान्त उपाध्यक्ष – डॉ मचकेन्द्र सिंह
प्रान्त उपाध्यक्ष – डॉ मनुप्रताप सिंह
प्रान्त उपाध्यक्ष- डॉ सुधाकर शर्मा

प्रान्त मंत्री – सीटू चौधरी
प्रान्त सहमंत्री -पार्थ जादोन
प्रान्त सहमंत्री – सुमित जैसवाल
प्रान्त सहमंत्री – मनोज यादव
प्रान्त सहमंत्री – गौरी दूबे
प्रान्त सहमंत्री – आदर्श गुप्ता

प्रान्त मीडिया – प्रमुख शिवम जैन
प्रान्त सयोजक थिंक इंडिया – व्योम वर्मा
प्रान्त कार्यालय मंत्री – रमन शर्मा
प्रान्त छात्रा प्रमुख – सपना भदौरिया
विभाग संयोजक – कुणाल दिवाकर
विभाग सह संयोजक – आस्था शर्मा

अधिवेशन के दूसरे चरण में अधिवेशन स्थल से आरबीएस चौराहे से सूर सदन एमजी रोड मार्ग होते हुए यूथ हॉस्टल तक समस्त ब्रज प्रांत से आए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Related Articles