Home » प्रशासन निभाये अपना कर्तव्य तो वीआईपी रुट की तरह सुंदर बन सकता है आगरा

प्रशासन निभाये अपना कर्तव्य तो वीआईपी रुट की तरह सुंदर बन सकता है आगरा

by admin

आगरा। अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट के कारण आगरा शहर की सूरत पूरी तरह से बदल गयी है। खेरिया से लेकर ताजमहल के 15 किलोमीटर के दायरे को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है तो सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात है। 15 किलोमीटर के इस वीआईपी रूट के दायरे को अतिक्रमण मुक्त बना दिया गया है तो हर चौराहा फूलों से महक रहा है। इस दृश्य को देखकर शहरवासी काफी उत्साहित है और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा रहे हैं कि काश अमेरिकन राष्ट्रपति प्रतिदिन ताज भ्रमण के लिए आगरा आये जिससे शहर का वीआईपी रोड इसी तरह से दमकता रहे।

अजीत नगर गेट व खेरिया मोड़ के वाशिन्दों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज का दीदार करने के कारण प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ और जो जिस काम के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारी थी या जिस पर अधिकारी ध्यान नही देते थे आज उन्हें उसका अहसास हो रहा है। इसलिए तो खेरिया से ताजमहल तक के 15 किलोमीटर के रूट को अतिक्रमण मुक्त बना दिया गया है। क्षेत्र में लगातार सफाई होने से वो स्वच्छ नजर आ रहा है तो सड़क किनारे की दुकान और घर एक रंग में नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर प्रतिदिन संबंधित विभाग के अधिकारी और अधिनिस्थ अपनी जिम्मेदारी इसी तरह से निभाये तो शहर पर लगा गंदगी का दाग दूर हो जाएगा।

लोगों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर शहर की जो सूरत बदली है उसका आंनद रात्रि भ्रमण पर आ रहा है। तिरंगा लाइट से शहर वीआईपी रूट जगमगा रहा है तो चारों ओर बेहतरीन पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सुरक्षाबल तैनात होने से आधी आबादी भी बेख़ौफ़ होकर घूम रही है और सोच रही है कि बस सपनों से लगने वाला यह दृश्य यूं ही बना रहे। लोगों का कहना है कि यह सब कुछ अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारण संभव हुआ है इसीलिए उनको धन्यवाद है।

ताजमहल का भ्रमण करके लौटे एक व्यक्ति का कहना था कि पूरा ताजमहल इस समय फूलों की सुगंध से महक रहा है। चारों ओर विभिन्न प्रजातियों के फूलों के गमले लगाए गए हैं जो अपने आप में ताजमहल की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं और यह अनूठा दृश्य नजर आ रहा है। उनका कहना है कि आज से पहले ताजमहल में इस तरह का दृश्य कभी भी देखने को नहीं मिला। इस तरह की व्यवस्थाओं से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही तो वहीं शहर की छवि भी विश्व पटल पर सुद्रण बनेगी।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर शहर वासियों को कुछ दिक्कतों का सामना तो जरूर करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद अमेरिकन राष्ट्रपति को ताज भ्रमण को लेकर शहर को जिस तरह से सजाया गया है वह अब ऐसा ही बना रहे तो उनके लिए यह किसी सपने से कम नहीं है।

Related Articles