Agra. साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने के लिए ताजमहल पहुंचे। साल के पहले दिन ताजमहल पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली सभी लोग ताज का दीदार करने के लिए उत्साहित नजर आए। ताजमहल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश दिया और सभी से मास्क लगाए रहने की अपील की।
साल का अंतिम दिन शुक्रवार को था। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है इसीलिए साल के पहले दिन यानी शनिवार को पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ ताजमहल के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों पर देखने को मिली। साल के पहले दिन पर्यटकों के आगमन को लेकर एएसआई ने पहले से ही व्यवस्थाएं कर रखी थी। हर पर्यटक को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के बाद ही ताज महल में प्रवेश दिया जा रहा था। पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था और बिना जांच पड़ताल के पर्यटकों का प्रवेश निषेध था। ताजमहल की गेट पर तैनात एएसआई कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों की लाइन लगवाई और उसके बाद एक-एक करके पर्यटकों को अंदर भेजा जिससे किसी तरह की अफरातफरी ना हो।

वेस्ट बंगाल से आए महिला पर्यटक ने बताया कि वह काफी समय से ताजमहल भ्रमण करने के लिए प्लान कर रही थी लेकिन फिर उन्होंने अपने प्लान को बदला और नए साल पर चाह आज दीदार का प्लान बनाया। साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए आज उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल का भ्रमण किया है। ताजमहल वाकई सात अजूबों में से एक है और उसकी खूबसूरती किसी से भी कम नहीं है। आज के दिन को खास बनाने के लिए ताजमहल भ्रमण के दौरान ताज परिसर में मोबाइल और कैमरे में इन लम्हों को कैद किया है जो उनके लिए हमेशा यादगार बने रहेंगे।
एक पर्यटक ने बताया कि उन्होंने पहली बार ताजमहल का दीदार किया है। आज का दिन और यह पल उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि साल के पहले दिन ताज का दीदार करना अपने आप में यादगार पल बन जाना है। आज के दिन मोहब्बत की निशानी को हर कोई दीदार करना चाहता है। इसीलिए ताजमहल पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ भी है।