Home » नए साल के पहले दिन ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर उमड़ी भीड़, पलों को बनाया यादगार

नए साल के पहले दिन ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर उमड़ी भीड़, पलों को बनाया यादगार

by admin
Relief to the tourists coming to the Taj Mahal, now you can take tickets online as well as from the window

Agra. साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने के लिए ताजमहल पहुंचे। साल के पहले दिन ताजमहल पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली सभी लोग ताज का दीदार करने के लिए उत्साहित नजर आए। ताजमहल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश दिया और सभी से मास्क लगाए रहने की अपील की।

साल का अंतिम दिन शुक्रवार को था। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है इसीलिए साल के पहले दिन यानी शनिवार को पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ ताजमहल के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों पर देखने को मिली। साल के पहले दिन पर्यटकों के आगमन को लेकर एएसआई ने पहले से ही व्यवस्थाएं कर रखी थी। हर पर्यटक को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के बाद ही ताज महल में प्रवेश दिया जा रहा था। पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था और बिना जांच पड़ताल के पर्यटकों का प्रवेश निषेध था। ताजमहल की गेट पर तैनात एएसआई कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों की लाइन लगवाई और उसके बाद एक-एक करके पर्यटकों को अंदर भेजा जिससे किसी तरह की अफरातफरी ना हो।

On the first day of the new year, crowds gathered at all the monuments including the Taj Mahal, made the moments memorable

वेस्ट बंगाल से आए महिला पर्यटक ने बताया कि वह काफी समय से ताजमहल भ्रमण करने के लिए प्लान कर रही थी लेकिन फिर उन्होंने अपने प्लान को बदला और नए साल पर चाह आज दीदार का प्लान बनाया। साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए आज उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल का भ्रमण किया है। ताजमहल वाकई सात अजूबों में से एक है और उसकी खूबसूरती किसी से भी कम नहीं है। आज के दिन को खास बनाने के लिए ताजमहल भ्रमण के दौरान ताज परिसर में मोबाइल और कैमरे में इन लम्हों को कैद किया है जो उनके लिए हमेशा यादगार बने रहेंगे।

एक पर्यटक ने बताया कि उन्होंने पहली बार ताजमहल का दीदार किया है। आज का दिन और यह पल उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि साल के पहले दिन ताज का दीदार करना अपने आप में यादगार पल बन जाना है। आज के दिन मोहब्बत की निशानी को हर कोई दीदार करना चाहता है। इसीलिए ताजमहल पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ भी है।

Related Articles