Home » मोती कटरा जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामन्डल विधान का हुआ समापन

मोती कटरा जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामन्डल विधान का हुआ समापन

by admin

आगरा। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर तार की गली के वात्सल्य संत निलय मोती कटरा मे सर्वान्गभूषण आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में 27 फरवरी से चल रहा दस दिवसीय चल रहा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हो गया।

भक्तों ने अंतिम दिन सर्वप्रथम भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा को पांडुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक एवं शांतिधारा की। इसके उपरांत श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर विधानाचार्य आनंद प्रकाश जैन जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में नित्य नियम पूजन संपन्न कराई। इसके बाद सभी इंद्र-इंद्राणी ने विश्व शांति के लिए महायज्ञ में आहुतियां देते हुए विश्व शांति की कामना कर दस दिवसीय विधान का समापन किया।

इसके उपरांत श्रीजी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। जहां श्रद्धालुओं ने जगह-जगह श्रीजी की मंगल आरती उतारी। इस दौरान जैन श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखाई दिए। विधान को सफल बनाने में मोती कटरा जैन समाज का सहयोग रहा।

इस मौके पर मनोज बाकलीवाल, पवन जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, अशोक सेठी, मुकेश जैन, मानकचंद जैन, पन्नालाल जैन देवांश जैन, आकाश जैन, अनुज जैन, हीरालाल जैन, अंकुर जैन, राजकुमार जैन,अंकुर जैन संजय जैन, हुकुम जैन, शुभम जैन, दीपक जैन, पुनीत जैन, प्रभा जैन, पुष्पा जैन, प्रीति जैन, प्रिंसी जैन, शोमा जैन, शेफाली जैन, वंदना जैन ममता जैन, सोनल जैन, श्रेया जैन, पायल जैन, डॉली जैन, अर्चना जैन, अरुणा जैन, समस्त मोती कटरा सकल जैन समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Comment