Home आगरा रोटरेक्ट क्लब ने दिव्यांग बच्चों को दी व्हील चेयर

रोटरेक्ट क्लब ने दिव्यांग बच्चों को दी व्हील चेयर

by admin

आगरा। रोटरेक्ट क्लब ऑफ आगरा द्वारा संजय प्लेस स्थित विकास भवन परिसर में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट करुणा के तहत 10 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर बांटी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने क्लब सदस्यों के साथ लाभार्थी दिव्यांग बच्चों को 10 व्हील चेयर प्रदान की।

मुख्य विकास अधिकारी ने रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष राहुल उपाध्याय ने किया। रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा के पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के पदाधिकारी डॉ. अलोक मित्तल ने लाभार्थियों को शुभकामनायें दी तथा आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब के एडवाइजर मनोज आर कुमार, क्लब सचिव सिद्धार्थ जैन तथा निदेशक कुशाग्र जैन, आश्रय संसथान के प्रबंधक अनिल यादव, समाजसेवी गौरव शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: