Agra. कोरोना संक्रमण काल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही सादगी व सेवा कार्यों को करते हुए मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को देश के विकास में उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया और लोगों के बीच प्रेम सौहार्द बढ़ाने व हिंसा को खत्म करने का संकल्प लिया तो कहीं पर कार्यकर्ताओं ने सेवाकार्य को करते मनाया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एनएसयूआई की ओर से मास्क वितरित किए गए। एनएसयूआई कार्यकर्ता मान्या शर्मा बटेश्वर पहुंची और वहाँ पर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक बनाया, साथ ही साधु-संतों के साथ साथ ग्रामीणों और बच्चों को मास्क भी वितरित किए। इस दौरान सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।
वहीँ शहजादी मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की। खादय सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली। सभी ने इस मदद के लिए उनका आभार जताया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह, यूथ कांग्रेस के दीपक शर्मा और NSUI के जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना था कि हर गरीब खाना खाकर सोए। उनके इसी सपने को पूरा करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर है। आज जरूरतमंद को दाल, आलू और आटा वितरित किया है।
कोरोना काल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को मनाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को खास निर्देश जारी किये थे। इसमें कहा गया है कि वे कोरोना महामारी में लोगों की और मदद करने की कोशिश करें। इसके तहत 5 काम बताए गए हैं, जिनको 21 मई से शुरू किया जाएगा। इसमें फ्री राशन बांटना, दवाएं बांटना आदि शामिल है, साथ ही कहा गया है कि इन कामों को कार्यकर्ता, नेता 21 मई के बाद भी जारी रखें।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि देश संकट से जूझ रहा है, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा लोग दुख और परेशानी में हैं। 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि है। वेणुगोपाल ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यह होगी कि इस कोरोना काल में आम लोगों की जान बचाई जाए।
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि राजीव गांधी ‘सेवा और सद्भावना’ के सिद्धांत को बहुत मानते थे इसलिए उनके सिद्धान्तों के हिसाब से काम किया जाना है –
1:- जरूरतमंद-गरीब लोगों को, हॉस्पिटल्स में बीमार लोगों के रिश्तेदारों को, एंबुलेंस ड्राइवर्स, शमशान घाट और कब्रिस्तान में लोगों को खाना वितरण करेंगे।
2:- राज्यों-जिलों में ब्लॉक स्तर पर मास्क के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
3:- देश भर में आम लोगों को राहत किट (जिसमें राशन हो) और मेडिकल किट (जिसमें दवाइयां/मास्क/सैनिटाइजर हो) बांटी जाएंगी।
4:- कांग्रेस के नेता/कार्यकर्ता आम लोगों को मदद करेगी। इसमें टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आदि भी शामिल है।
5:- हर एक MLA/MLC अपने ज़िले में कम से कम दो एंबुलेंस मुहैया करवाएगा।