Home » पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर पीएम मोदी 9 करोड़ किसान परिवारों को देंगे ये सौग़ात

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर पीएम मोदी 9 करोड़ किसान परिवारों को देंगे ये सौग़ात

by admin
On the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Bajpai, PM Modi will give these gifts to 9 crore farmer families

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन 25 दिसंबर को भाजपा सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। यह दिन खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान योजना के माध्यम से 18000 करोड़ रुपए करीब 9 करोड़ परिवारों के खातों में ट्रांसफर करने‌ वाले हैं।

अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी बीजेपी पार्टी के हर जिले में मौजूद कद्दावर नेताओं को सौंपी गई है।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:00 बजे संबोधित करेंगे। वहीं इस अवसर पर विकासखंड स्तर पर किसानों की मौजूदगी में पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन सभी एपीएमसी और सहकारी संस्थानों के बाहर भी किया जाएगा। पार्टी के जिला कार्यालय पर किसानों को बुलाकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनाया जाएगा।

किसान के एकाउंट में प्रधानमंत्री द्वारा दी गई राशि आई है या नहीं यह जानने के लिए बैंक में उनका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। अगर आपके बैंक में यह किस्त नहीं आई है। साथ ही आपको मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद भी मोबाइल पर मैसेज नही दिया हुआ है तो सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसमें से आप 155261 और 1800115526 पर फोन कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप किसान मंत्रालय पर संपर्क करना चाहते हैं तो 011 2338 1092 पर फोन लगाकर बात भी कर सकते हैं।

Related Articles