Home » 6 दिसंबर को लेकर मथुरा में रहेगी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, आगरा से भी आएगा पुलिस फोर्स

6 दिसंबर को लेकर मथुरा में रहेगी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, आगरा से भी आएगा पुलिस फोर्स

by admin
On December 6, there will be security everywhere in Mathura, police force will also come from Agra

Mathura. 6 दिसंबर को अखिल भारत हिंदू महासभा और नारायणी सेना ने श्रीकृष्म जन्मभूमि में जलाभिषेक करने का एलान किया है। इस एलान के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है। मथुरा की सुरक्षा व्यस्था पुख्ता करने के लिए आगरा से भी जवान बुलाए गए हैं।

ये है पुलिस की सुरक्षा का घेरा

मथुरा में 6 दिसंबर को लेकर शहर की सुरक्षा दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटी गई है। 3 दिसंबर से लेकर छह दिसंबर तक करीब 2100 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के हाथ में कमान होगी। शहर का माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

ये है कार्यक्रम

6 दिसंबर को शहर का माहौल शांत बना रहे, इसका पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को मुस्तैद किया जाएगा। इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अफसर और खुफिया विभाग भी नजरें बनाए हुए हैं। पल-पल की जानकारी खुद एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ले रहे हैं। नारायणी सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से न चूकने पर पुलिस ने अपनी मंशा साफ कर दी है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर का शांत माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। हर हाल में सख्ती से निपटा जाएगा।

घनी आबादी में फ्लैग मार्च

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाडेंट विशाल सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, थाना गोविंदनगर प्रभारी विजय कुमार सिंह, कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा के अलावा पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने करीब ढाई घंटे घनी आबादी में फ्लैग मार्च किया।

यह रहेगा फोर्स

एएसपी-4, सीओ-10, इंस्पेक्टर/एसएचओ-40, दरोगा-230, सिपाही-एक हजार, पैरा मिलिट्री फोर्स-10 कंपनी

आगरा जोन का आएगा फोर्स

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश ने बताया कि तीन दिसंबर को आगरा जोन का फोर्स मथुरा आ जाएगा। चार दिसंबर से लेकर छह दिसंबर तक इस फोर्स को बनाए सुपर जोन, जोन और सेक्टरों में मुस्तैद कर दिया जाएगा। शहर का शांत माहौल कतई भी खराब नहीं होने दिया जाएगा। सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles