Home » युवती के पास आने लगे अश्लील फ़ोन, पुलिस जांच में सामने आई भाभी की ये करतूत

युवती के पास आने लगे अश्लील फ़ोन, पुलिस जांच में सामने आई भाभी की ये करतूत

by admin
Obscene phone started coming to the girl, this act of sister-in-law came in the police investigation

Agra. एक युवती के फोन पर विगत कई दिनों से अनजान लोगों के कॉल आ रहे थे। लोग उससे अश्लील बातें करने के साथ साथ एस्कॉर्ट के लिए फीस भी पूछने लगे। लगातार आ रहे अश्लील फोन कॉल से युवती तनाव में आ गयी और पुलिस से शिकायत की। जांच पड़ताल में मामला खुला तो सभी हैरान रह गए। पीड़ित युवती की भाभी ने ही पीड़िता की युवती के फोटो और मोबाइल नंबर अश्लील वेबसाइट पर डाले थे और एस्कॉर्ट सर्विस के लिए संपर्क करने के बारे में लिख दिया था।

पुलिस ने बताया कि सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी ग्वालियर में हुई है। पति विकलांग है। कुछ साल से युवती अपने मायके में रह रही थी। उसके पिता और भाई की मौत हो चुकी है। घर में मां को पेंशन मिलती है। भाभी भी घर में रहती हैं। मकान में किरायेदार भी हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि भाई की मौत के बाद भाभी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह घर के बाहर समय बिताने लगीं। उसने टोकना शुरू किया तो भाभी को बुरा लगने लगा। ननद और भाभी में विवाद शुरू हो गया।

युवती ने बताया कि छह मार्च से उसके मोबाइल पर अनजान लोगों के कॉल आने लगे। लोग अश्लील मैसेज के साथ ही वीडियो कॉल भी कर रहे हैं। उससे एस्कॉर्ट के लिए कह रहे हैं। उसने फोन उठाने बंद किए तो लोगों ने ऑडियो क्लिप भेजना शुरू कर दिया।

इस पर युवती ने एक कॉलर से बात की तो उसने बताया कि उसका फोटो और मोबाइल नंबर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट पर है। युवती दहशत में आ गई। पुलिस से शिकायत की। इस पर थाना सदर में छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल में युवती की भाभी का नाम सामने आया है। ननद-भाभी के बीच विवाद है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles