Agra. सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इव शपथ ग्रहण समराहो में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई गई। आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डॉ. मंजू भदौरिया ने शपथ ली। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय पर उन्हें शपथ दिलाई। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को ईमानदारी से कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और उनके अध्यक्ष के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली। सभी ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।
जिला पंचायत चुनाव में भले ही भाजपा की नींव बसपा की अपेक्षा कमजोर थी लेकिन पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र की कुशल नीति काम आई। भाजपा की ओर से मंजू भदौरिया को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनकी जीत सुनिश्चित कर दी गयी। पार्टी का गणित और डॉ राजेंद्र की कुशल राजनीति के दांवपेंच के चलते मंजू भदौरिया निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं थीं।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मंजू भदौरिया भाजपा से दूसरी और जिले में चौथी महिला जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह की पुत्रवधू मंजू भदौरिया उच्च शिक्षित एमबीए और पीएचडी हैं। अध्यक्ष पद की शपथ लिए जाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने क्षेत्र का विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों की काया पलट करना बालिकाओं को शिक्षित बनाने की दिशा में काम करना है।
इस दौरान राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक हेमलता दिवाकर, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, एसएसपी मुनिराज जी व अन्य मौजूद रहे।