देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए JEE मेंस की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह अहम फैसला संक्रमण से बचाव को लेकर लिया गया है। जिसके चलते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेंस की अप्रैल माह में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है।मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने जेईई (मुख्य) 2021 के लिए अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया गया है।
April session for JEE (Main) 2021 has been postponed. It was scheduled for 27th, 28th & 30th April. Revised dates to be announced later & at least 15 days prior to exam: National Testing Agency (NTA)
अप्रैल सत्र 27, 28 और 30 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था। संशोधित तिथियों की जानकारी परीक्षा से करीब 15 दिनों पहले या अभी से करीब 15 दिन बाद घोषित की जाएंगी। हालांकि फरवरी और मार्च में पहले दो सत्र पूरे हो चुके हैं।