Home » यूजीसी द्वारा जारी की गई इस गाइडलाइन के विरोध में उतरी NSUI, सांकेतिक फांसी का किया प्रदर्शन

यूजीसी द्वारा जारी की गई इस गाइडलाइन के विरोध में उतरी NSUI, सांकेतिक फांसी का किया प्रदर्शन

by admin

आगरा। यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को कराये जाने को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसको लेकर एनएसयूआई ने आगरा विश्वविद्यालय और यूजीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर यूजीसी की नई गाइडलाइन के विरोध में सांकेतिक फांसी लगाई और यूजीसी के नए नियम के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन को देख अन्य छात्रों की भीड़ जमा हो गयी और सभी ने एनएसयूआई के साथ खड़े होकर उनका समर्थन किया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन था इसलिए विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं नही हो पाई। अब जब अनलॉक हुआ है लेकिन कोरोना का संकट कम नहीं है और ऐसे में छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए कॉलेज भी नही खुले है। इस बीच यूजीसी ने नई गाइडलाइंस जारी कर परीक्षाओं को कराने के निर्देश दिये हैं जबकि विश्वविद्यालय के पास ऐसे समय में पर्याप्त व्यस्थायें नहीं है। यूजीसी की नई गाइडलाइन छात्रों के जीवन को संकट में डाल रही है।

एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि यूजीसी की गाइड लाइन का पालन कर विवि छात्रों को कोरोना संक्रमण की ओर धकेल रहा है। छात्र कोरोना से मरे इससे अच्छा है कि वो फांसी लगा ले। इसलिए आज फांसी लगाकर सांकेतिक रुप से प्रदर्शन किया गया है। अगर यूजीसी ने अपनी नई गाइडलाइन को वापस नहीं लिया तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles