- कौलारा से झारपुर समेत डौकी क्षेत्र के तीन गांव में सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण
- एक करोड़ 18 लाख 24 हजार की लागत से बनी हैं नई सड़कें, ग्रामीणाें में उत्साह
आगरा। अब शहर से लेकर गांव तक की डगर और अधिक आसान होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने बुधवार को फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कौलारा से झारपुर, डौकी के नगला अमान और गलह पुरा में नई सड़कों का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ राजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख बजरंग, अनिल शर्मा, कल्याण सिंह, नत्थू सिंह, राजकुमार पुंढीर, प्रधान संजय और चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने बताया कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के गांव में आवाजाही के लिए सड़कें बड़ी समस्या हैं। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को असुविधा का सामाना करना पड़ता था। बच्चों और महिलाएं भी आये दिन परेशानी से जूझते थे। समस्या का समाधान करते हुए तीनों गांव में सड़क निर्माण करवायी गयी। जिसके अंतर्गत कौलारा से झारपुर 88.96 लाख, नगला अमान डौकी में 24.86 लाख और गलह पुरा में 28.42 लाख की लागत से नई सड़कों का निर्माण कराया गया। कुल एक करोड़ 18 लाख 24 हजार की लागत से नई सड़कों का निर्माण हुआ। इसके डौकी क्षेत्र में भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया।