Agra. अभी तो चांदी का मुकुट पहनाया है, जल्द ही जीत का मुकुट भी पहनाएंगे यह कहना था वाल्मीकि समाज के लोगों का। उखर्रा रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस के प्रत्याशी सिकंदर वाल्मीकि का जोरदार स्वागत किया। समाज के लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया और चांदी का मुकुट पहनाया। मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि अभी तो सिकंदर वाल्मिकी को चांदी का मुकुट पहनाया है लेकिन जल्द ही वह विधानसभा चुनाव में जीत का मुकुट उन्हें पहनाएंगे।
उखर्रा रोड स्थित बाल्मीकि बस्ती के सभी बाल्मीकि समाज के लोगों का कहना था कि पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता ने खुद वाल्मीकि समाज का प्रत्याशी मांगा है और उसे चुनाव में उतारा है। कांग्रेस ने यह कदम उठाकर वाल्मीकि समाज को बड़ा सम्मान देने का काम किया है। कांग्रेस ने समाज को सम्मान दिया है तो अब इस सम्मान की लाज भी वाल्मीकि समाज ही रखेगा।
सम्मान समारोह के बाद सिकंदर वाल्मिकी ने पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया। डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान सिकंदर वाल्मीकि ने व्यक्ति लोगों से मुलाकात की ने उनका जोरदार स्वागत किया और पूरा साथ देने की अपील की। सिकंदर वाल्मीकि का कहना है कि वाल्मीकि समाज अब किसी विशेष पार्टी का नहीं रहा है। जिस पार्टी का वाल्मीकि समाज को वोटर माना जाता था अब समाज उसी पार्टी के विरोध में समाज खड़ा हो गया है। इस विशेष समाज नहीं पार्टी को हमेशा शोषण किया था लेकिन प्रियंका गांधी ने इस पार्टी को सम्मान देकर किसी हौसला अफजाई की है। अब इस विशेष समाज को ही यह समाज सबक सिखाएगा।