Home » चुनावी महासंग्राम में उतरीं बसपा सुप्रीमो मायावती, आगरा में इस दिन करेंगी जनसभा

चुनावी महासंग्राम में उतरीं बसपा सुप्रीमो मायावती, आगरा में इस दिन करेंगी जनसभा

by admin
BSP supremo Mayawati entered the election campaign, will hold a public meeting in Agra on this day

आगरा। बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी महासंग्राम के दौरान चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं। आगामी 2 फरवरी को आगरा में उनकी जनसभा प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की उनकी पहली रैली आगरा के कोठी मीना बाजार में होने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आगमन को लेकर आगरा में नीले खेमा में उत्साह भर गया है और वो तैयारियों में लग गए हैं।

चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही अब तक बसपा सुप्रीमो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही अपने संदेश समर्थकों और पार्टी जनों तक भेजती रही हैं। यह पहला मौका होगा कि वह घर से बाहर निकल कर आगरा से चुनाव के मैदान में बसपा के पक्ष में माहौल बनाएंगी। सभी राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी और आगरा में हर दल के बडे़ नेता आकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे थे। बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी बची थी जिसका कोई भी बड़ा नेता यहां नहीं आया है। इससे बसपाइयों में जबरदस्त मायूसी थी। बसपा सुप्रीमो मायावती की दो फरवरी को आयोजित जनसभा की जानकारी मिलते ही बसपाइयों के चहेरे खिल उठे हैं।

बता दें कि आगरा को बीएसपी का गढ़ माना जाता है। 2012 में आगरा से 6 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। कोठी मीना बाजार में जनसभा को सम्बोधित कर बसपा सुप्रीमो आगरा की 9 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगीं। बसपा सुप्रीमो द्वारा जनता के बीच में न आने को लेकर नीले खेमे में जबरदस्त मायूसी थी, जिसे दूर करने के लिए मायावती आगरा आ रही हैं।

Related Articles