Agra. ऑक्सीजन की किल्लत अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं बल्कि अब सरकारी अस्पतालों में भी हो रही है। पहले जिला अस्पताल की ओर से अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन खत्म करने की बात सामने आई तो वहीं अब जिला महिला चिकित्सालय जिसे लेडी लॉयल के नाम से जाना जाता है, इस अस्पताल में भी पिछले 3 दिनों से ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने की बात सामने आई है। लेडी लॉयल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले फर्म को नोटिस भी जारी किया है।
लेडी लॉयल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जिला मजिस्ट्रेट आगरा की ओर से बुधवार को एक पत्र जारी किया जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह पत्र हिमांशु ब्रदर्स फर्म के लिए जारी किया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि पिछले 3 दिनों से आपके द्वारा लेडी लॉयल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा रही है। यह एक दंडनीय अपराध है। अतः आपको आप को आदेशित किया जाता है कि चिकित्सालय को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो आप के विरुद्ध कोविड-19 नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस पत्र पर जिला मजिस्ट्रेट की कोई मुहर या साइन नहीं है लेकिन इस पत्र को सूचना विभाग ने जारी किया है।