Home » उत्‍तर मध्‍य एवं पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया आगरा मंडल का वार्षिक निरीक्षण

उत्‍तर मध्‍य एवं पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया आगरा मंडल का वार्षिक निरीक्षण

by admin
North Central and North Eastern Railway General Manager conducts annual inspection of Agra Division

आगरा। उत्‍तर मध्‍य एवं पूर्वोत्‍तर रेलवे कर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षओं की टीम के साथ आगरा मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुबह से प्रारंभ होकर शाम तक चला। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सबसे पहले अलवर -मथुरा रेल खंड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता जांचने के लिए निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया, साथ ही कर्व, लेवल क्रॉसिंग, गैंग, स्टेशनों (रामगढ़, ब्रिज नगर एवं गोविन्‍दगढ़) यार्ड, प्वाइंटों आदि का सघन निरीक्षण करने के साथ ही स्पीड ट्रायल भी किया।

North Central and North Eastern Railway General Manager conducts annual inspection of Agra Division

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने अलवर से प्रारंभ करके सर्वप्रथम, गजिका-उटवाड़ के मध्‍य माइनर ब्रिज नं. 1510/2 व समपार फाटक संख्‍या 108 एवं उटवाड़-रामगढ़ के मध्‍य कर्व नं. 28 का निरीक्षण किया। उन्होंने रामगढ़ की रेलवे कालोनी में चिल्‍ड्रन पार्क का भी शुभारम्‍भ एवं वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत ब्रिज नगर स्‍टेशन पर फायर अलार्म सिस्‍टम का शुभारम्‍भ करने के साथ ही महाप्रबंधक ने रिले रूम, प्‍वाइंट नं. 299 बी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में रामगढ़- ब्रिज नगर खण्‍ड में स्‍पीड ट्रायल कर ट्रैक की राइडिंग गुणवत्ता और संरक्षा संबंधी सभी मुद्दों को गहराई से परखा गया।

मथुरा जं. पहुंच कर महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण किया एवं 3डी होलोग्राम शुभारम्‍भ किया। महाप्रबंधक ने मथुरा स्टेशन पर बाद डिपो में टैंक वैगन के अनुरक्षण प्रक्रिया के मॉडल का अवलोकन भी किया।

North Central and North Eastern Railway General Manager conducts annual inspection of Agra Division

इस निरीक्षण के दौरान मथुरा में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन मंडल में विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकप्लित है तथा निरन्‍तर विकास कार्य कराकर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने भविष्‍य की योजनाओं एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न परियोजनाओं के बारे में बताया।

महाप्रबंधक एवं उनके साथ मुख्‍यालय से आये मुख्‍य विभागाध्‍यक्षों की टीम ने सभी स्‍थानों पर अपने निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, परिचालन व्‍यवस्‍थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं एवं ट्रैक मेंटेनेंस के विभिन्‍न यूनिटों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया और उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को अवार्ड देकर हौसला भी बढ़ाया। इसी के साथ-साथ विभिन्‍न स्‍थानों पर आवश्‍यकताओं के अनुरूप महाप्रबंधक के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्‍य संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles