Home » राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन आज से, भाजपा को मिल सकती हैं आठ सीट

राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन आज से, भाजपा को मिल सकती हैं आठ सीट

by admin
Nomination for 11 seats of Rajya Sabha from today, know the complete math

लखनऊ (24 May 2022)। राज्यसभा के लिए प्रदेश की 11 सीटों के लिए आज से होंगे नामांकन। भाजपा को मिल सकी हैं इतनी सीटें।

राज्यसभा के लिए प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव होगा। मंगलवार से नामांकन शुरू होंगे। यह 31 मई तक किए जा सकेंगे। एक जून को जांच और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को सुबह नौ बजे से मतदान होगा। शाम पांच बजे मतगणना होगी।

चार जुलाई को समाप्त हो रहा कार्यकाल
राज्यसभा में यूपी से 31 सांसद हैं। इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो जाएग। 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा को आठ और सपा को तीन सीटें मिलना निश्चित माना जा रहा है। यहां बता दें कि विधानसभा में भाजपा गठबंधन के 273 विधायक हैं, जबकि सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। इसके अलावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो—दो, बसपा का एक विधायक है। ऐसे में जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। बसपा व अन्य दल चुनाव से बाहर रह सकते हैं क्योंकि ये दल अपना समर्थन किसी को नहीं देंगे।

ये होती है गणित
दरअसल, एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए होता है। भाजपा के पास 273 हैं। ऐसे में प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर आठ सीट आसानी से जीत सकती है। वहीं सपा के 125 विधायक होने के कारण उसे तीन सीट मिल सकती हैं।

Related Articles