आगरा। थाना शाहगंज के भोगीपुरा में पुरानी रंजिश के चलते हथियारबंद बदमाशों ने अधिवक्ता महान मुद्गल के पिता के ऊपर गोलियां बरसा दी थी जिससे एसएन में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस घटना में अधिवक्ता महान मुद्गल ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक राम बहादुर मुद्गल का विवाद अपने चचेरे भाई के पक्ष से चल रहा था। भोगीपुरा स्थित एक मार्केट को लेकर विवाद है। दीवानी में बस्ते पर बैठने को लेकर भी विवाद हो चुका है। इस मामले में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बीते दिनों अधिवक्ता महान मुद्गल ने तत्कालीन आईजी नवीन अरोड़ा को प्रार्थना पत्र देकर हमले की आशंका जाहिर की थी।
पीड़ित परिवार के मुताबिक इस हत्याकांड में रंजिश मानने वाले उनके परिवार के सदस्यों के अलावा शाहगंज के पुराने बदमाशों का गैंग भी शामिल है। इन सभी ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
बहरहाल अधिवक्ता महान मुद्गल से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 302, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।