Home » नवागत डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने संभाला पदभार, गिनाईं प्राथमिकताएं

नवागत डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने संभाला पदभार, गिनाईं प्राथमिकताएं

by admin

Agra. आगरा रेल मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीआरएम आगरा पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने आगरा मंडल को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं साथ ही यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इस पर विशेष जोर दिए जाने की बात कही।

नवागत डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल 1992 बैच के भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी हैं। उन्होंने आई.आई.टी., रुड़की से एम.टेक.की शिक्षा हासिल की है। पूर्वोत्तर रेलवे से रेल सेवा की शुरुआत करते हुए तेज प्रकाश भारतीय रेल में कई प्रबंधकीय एवं कार्यकारी पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं संरक्षा का वृहद अनुभव है। वे पूर्वोत्तर रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन एवं रेलवे बोर्ड में कई महत्व पूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

आगरा रेल मंडल के प्रबंधक का पदभार संभालने से पहले वह रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक/संरक्षा के पद पर कार्यरत थे। तेज प्रकाश की उत्कृष्ट रेल सेवाओं में दिल्ली मेट्रो रेल फेज-1 की कमीशनिंग एवं डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन, प्रयागराज में ऑपरेशन कण्ट्रो ल सेंटर की स्थापना शामिल है। वह कई देशों में प्रोजेक्ट, ट्रेनिंग एवं पाठ्यक्रमों हेतु भ्रमण कर चुके हैं, जिनमें फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, इटली, अमेरिका, कनाडा, चीन, जापान, सिंगापुर, मलेशिया एवं दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

तीन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज प्राथमिकता

नवागत डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा शहर के लिए उनकी प्राथमिकताओं में तीन रेलवे क्रॉसिंग है, जहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन तीनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाना प्राथमिकता है। इस पर जल्द से जल्द काम शुरू हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन और मथुरा रेलवे स्टेशन की रिप्लेसमेंट भी उनकी प्राथमिकता में है। इन दोनों की रिप्लेसमेंट होने से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, साथ ही दोनों स्टेशन नए स्वरूप में आएंगे। अभी उन्हें आए हुए सिर्फ एक दिन हुआ है। जल्द ही वह आगरा रेल मंडल को पूरी तरह से जान लेंगे।

Related Articles

Leave a Comment