Home » जहरीली शराब से मौत के नए मामले आये, एक पीड़ित की आंख की रोशनी गयी, प्रशासन पर उठे सवाल

जहरीली शराब से मौत के नए मामले आये, एक पीड़ित की आंख की रोशनी गयी, प्रशासन पर उठे सवाल

by admin
New cases of death due to spurious liquor came, one victim lost his eyesight, questions raised on administration

Agra. जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है तो वहीं जहरीली शराब के सेवन के कारण कई मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं। एक युवक की तो आंखों की रोशनी चली गई हैं लेकिन उपचार होने के बाद उसकी आंखें ठीक हो रही हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें नहीं खुली हैं। पीड़ित और उनके परिजन जहरीली शराब के सेवन के कारण यह तांडव होने की बात कह रहे हैं लेकिन पुलिस है कि इसे मानने को राजी नहीं है और अपनी रिपोर्ट में शराब के सेवन से किसी भी तरह की मौत ना होने की बात कह रहे है।

कोलारा कलां और देवरी के बाद जहरीली शराब की मौत का एक ओर मामला अब गढ़ी जहान सिंह से आया है। बताया जाता है कि गढ़ी जहान में दो युवकों की कल मौत हुई थी और आज एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है। व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं आज एक अन्य व्यक्ति को शमशाबाद के शकुंतला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी आंख की रोशनी चली गयी थी। परिजनों ने आज सुबह उसे भर्ती कराया। बताया जाता है अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद उसकी आंख की रोशनी लौटी है लेकिन धुंधला दिखाई दे रहा है।

पीड़ित का कहना है कि सोमवार शाम को उसने गांव के पास स्थित ठेके से शराब ली थी और अपने साथी के साथ पी थी। जहरीली शराब के कारण उसके साथी की मौत हो गयी और उसकी तबियत भी बिगड़ गयी। जब आज आँखों से कुछ नहीं दिखने लगा तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद आगरा प्रशासन और पुलिस के लिए यह कहना है कि ये मौते जहरीली शराब से नहीं बल्कि शराब का अत्यधिक सेवन करने के कारण हुई हैं।

Related Articles