आगरा। जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक पड़ोसी ने महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता के देवर ने पुलिस को 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके दी। युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में दो टीमों को लगाया और आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
सिकंदरा क्षेत्र में एक युवक ने कल रात 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि एक पड़ोस के रहने वाले युवक ने उसकी भाभी के साथ गलत काम किया है और युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी बबलू उसके पड़ोस में रहता है जिसने कल रात उसकी भाभी को अकेला देख घर में धावा बोल दिया और भाभी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने भाभी को डराया धमकाया कि अगर यह बात किसी और को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पीड़िता के देवर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।