Home » कोठी मीना बाजार मैदान के पास 4 बदमाशों ने की सरेराह लूट, शिकायत न मिलने पर पुलिस पशोपेश में

कोठी मीना बाजार मैदान के पास 4 बदमाशों ने की सरेराह लूट, शिकायत न मिलने पर पुलिस पशोपेश में

by admin
Near Kothi Meena Bazar ground, 4 miscreants robbed a lot, the police in a rage for not getting the complaint

आगरा। ताजनगरी के एक मुख्य रोड पर दिनदहाड़े लूट का एक मामला सामने आया है जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार से कैश से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस छीना झपटी में बाइक सवार के बैग में रखे हुए कुछ नोट सड़क पर फैल गए। जिसके बाद फुटपाथ पर बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने सड़क पर फैले हुए पैसों पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि पीड़ित मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित की काफी देर तक तलाश भी की लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार रोड का है। कोठी मीना बाजार रोड पर स्थित मजार के पास बाइक पर सवार एक व्यक्ति को 4 बदमाशों ने घेर लिया और उसके हाथ में मौजूद बैग छीनने लगे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बैग में 500 के नोट की कई गड्डी रखी हुई थी। छीना झपटी में बैग में से नोट निकल कर सड़क पर गिर गए। इसके बाद सड़क किनारे मौजूद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने गिरे हुए पैसे बटोर लिए और गायब हो गए।

लूट की घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें वह व्यक्ति ही नहीं मिला जिसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने सर्किल के लोहा मंडी और जगदीश पुरा थाने में संपर्क किया लेकिन बताया गया कि पीड़ित वहां भी नहीं पहुंचा है। वहीं घटना के वक्त मौजूद अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित अपने सीने पर हाथ रखे हुए था और थाने में जाकर शिकायत करने की बात कह रहा था लेकिन वह मौके से कहां चला गया इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

लूट की घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस के पास अभी तक पीड़ित पहुंचा ही नहीं है लेकिन अभी भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Articles