आगरा। 1 यूपी बटालियन आगरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान किया, जिसमें सभी कैडेट्स ने प्लास्टिक कवर और कागज इकट्ठा करके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। सभी शहीदों की मूर्तियों को साफ किया।
सभी कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कैडेट दिव्या, धीरज, अनिकेत, तनिष्का ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये और स्वच्छता के महत्व के लिए कई तरीके साझा किए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्षद जितेंद्र वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण में प्रेरित करते हुए कैडेट्स को कहा कि कोई भी व्यक्ति खुद को साफ रखकर राष्ट्र को स्वच्छ बना सकता है। स्वच्छता व्यक्तिगत से शुरू होती है।
कार्यक्रम का संचालन कम्पनी कमाण्डर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सूबेदार भागुराम, डा विकास मिश्रा, कैडेट शिवानी, लक्ष्मी, यति, अमित, आशुतोष, राधा, राजेश और महाराजा अग्रसेन इ0 कालेज के कैडेट भी उपस्थित रहे।