आगरा। भारत विकास परिषद निकुंज शाखा की ओर से नव निर्वाचित महापौर नवीन जैन के स्वागत समारोह का आयोजन खेलगांव में किया गया। अपने दल बल के साथ पहुंचे नव निर्वाचित महापौर का निकुंज शाखा की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया साथ ही शाखा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान भारत विकास परिषद की निकुंज शाखा की बैठक भी संपन्न हुई।
इस बैठक में सारे पदाधिकारियों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि भारत विकास परिषद निकुंज शाखा की बैठक के साथ ही नव निर्वाचित महापौर का स्वागत की रुपरेखा तैयार की गई थी जिसे आज पूरा किया जा रहा है। इतना ही नहीं मेयर चुनाव से पहले ही भारत विकास परिषद की कुल शाखा के सदस्यों ने नवीन जैन का पूरा साथ देने का संकल्प भी लिया था।
भारत विकास परिषद की ओर से किए गए स्वागत समारोह से नव निर्वाचित महापौर नवीन जैन काफी उत्साहित दिखाई दिए। उनका कहना था कि आज इस समारोह में निकुंज शाखा के सभी सदस्यों का धन्यवाद करने आया हूँ। क्योंकि चुनाव के दौरान तन मन धन से भारत विकास परिषद की निकुंज शाखा के सभी सदस्यों ने उनके चुनाव में कार्य किया था।