Home » नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स : सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बनी बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म

नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स : सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बनी बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म

by admin
National Film Awards: Sushant Singh Rajput's 'Chichhore' became the best feature film

67 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान 22 मार्च को किया गया। बता दें पूर्व में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होना तय हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की यह घोषणा की है। इन पुरस्कारों की घोषणा एन चंद्रा ने की है। इस अवार्ड में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “छिछोरे” को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म चुना गया। वहीं कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया गया है।बेस्ट एक्टर का अवार्ड मनोज बाजपाई और धनुष को मिला है।

National Film Awards: Sushant Singh Rajput's 'Chichhore' became the best feature film

कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। मनोज बाजपेयी को हिन्दी फिल्म ‘भोंसले’ और धनुष को तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड हासिल हुआ है। जबकि पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है। वहीं नॉन फीचर कैटेगरी में “एन इंजीनियर्ड ड्रीम” को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। जबकि अगर बेस्ट फीचर फिल्म की बात करें तो यह अवार्ड  मलयालम मूवी “मरक्कर अराबिक्काडालिंटे सिम्हन” को मिला है। बेस्ट नॉन फीचर फिल्म वाइल्ड कर्नाटक “डेविड एटेनबरो” है। जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म ‘छिछोरे’ चुनी गई है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड केसरी के गाने “तेरी मिट्टी” के लिए बी. प्राक को दिया गया है। बेस्ट फिल्म एनालिस्ट का अवार्ड सोहिनी चट्टोपाध्याय को मिला है। इन सबके बीच मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य सिक्किम घोषित हुआ।

बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार ‘बहत्तर हूरें’ के लिए संजय पूरण सिंह चौहान को मिला है। डॉयलॉग राइटर विवेक रंजन अग्निहोत्री को ‘ताशकंद फाइल’ फिल्म के लिए बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला है। बेस्ट चाइल्ड फिल्म का अवार्ड हिंदी फिल्म कस्तूरी को दिया गया है।

Related Articles